हिंदू संगठन एवं समस्त हिंदू समाज गो सेवा समिति सैलाना द्वारा सौंपा ज्ञापन
सैलाना। सैलाना नगर मैं स्थित गौशाला मैं गौ माता की मृत्यु हो जाती है उन गौमाताऔ की समाधि एवं गाड़ने के लिए शासकीय भूमि आवंटित करने के लिए हिंदू संगठन एवं समस्त हिंदू समाज, गौ सेवा समिति द्वारा एसडीएम मनीष जैन को ज्ञापन देकर भूमि आवंटन करवाने हेतु ज्ञापन प्रेषित किया।
हिंदू समाज एवं हिंदू संगठन को जानकारी मिली गौशाला में गौ माता मृत्यु हो जाने पर कई वर्षों से बदनावर से गाड़ी बुलाकर उनको राशि देकर बदनावर भेजा जाता है। जिससे असुविधा होकर अत्यधिक व्यय होता है। सैलाना में गोचर भूमि एवं शासकीय भूमि होने के उपरांत भी गोमाताओ की समाधि के लिए भुमि आवंटित नहीं की गई, जिससे हिंदू संगठन हिंदू समाज आक्रोशित होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम मनीष जैन ज्ञापन दिया।
एसडीएम मनीष जैन द्वारा बताया गया कि गौशाला सैलाना के पास 20 बीघा जमीन है जो की ग्राम पंचायत कोटडा में आती है, जो कि गांव से एक तरफ है। यह बात हिंदू संगठन एवं हिंदू समाज को अवगत कराकर एसडीएम मनीष जैन ने पटवारी टीकम सिंह राठौड़ को हिंदू संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को लेकर गौशाला जमीन पर ले जाकर मुआयना कराया गया।
पंचायत कोटडा जाकर पटवारी टीकम सिंह राठौड़ बताया गया कि गौशाला की 20 बीघा जमीन पर जाने की पगडंडी व्यवस्था है।रास्ता न होने के कारण वहां पर ट्रैक्टर या कोई भी वाहन नहीं जा सकता है। एसडीएम मनीष जैन आश्वासन देते हुए बताया 20 बीघा जमीन का सीमांकन एवं रास्ते की समस्या को जल्द ही हल किया जाएगा।

Author: MP Headlines



