धामनोद। संत श्री रविदास महाराज की जन्म जयंती के अवसर पर नगर के डॉ अंबेडकर वार्ड क्रमांक 09 में संत रविदास महाराज के मंदिर का लोकार्पण एवं मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापना गई ।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय जिला मंत्री शैलेंद्रसिंह सिसोदिया, जिला सोशल मीडिया संयोजक करण वशिष्ठ, नगर परिषद की अध्यक्ष दुर्गा अजय डिंडोर, उपाध्यक्ष लोकेंद्रसिंह सिसोदिया, पार्षद जगदीश पाटीदार, मोहनलाल अमलियार, पार्षद प्रतिनिधि दुर्गेश पवार, जितेंद्र सोनी, विधायक प्रतिनिधि मनीष पालीवाल, पूर्व पार्षद प्रहलाद पाटीदार, मुकेश शर्मा एवं रविदास समाज के समस्त कार्यकर्ता महिलाएं बच्चे उपस्थित थे।

नगर में चल समारोह का स्वागत पटेल चौराहा पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, सदर बाजार में पार्षद नीलम जितेंद्र सोनी, टंकी चौराहा पर नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गा अजय डिंडोर के निवास स्थान पर पूर्व पार्षद देविका कमलेश शर्मा एवं गांधी चौक में नगर परिषद के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सांवरिया राव द्वारा किया गया एवं आभार वार्ड पार्षद गोविंद परिहार के द्वारा माना गया।


Author: MP Headlines



