MP Headlines

सैलाना विधायक ने अवैध शराब से भरे वाहन को पकड़ा, एसपी को सूचना दी, पुलिस आने तक बैठे रहे विधायक डोडियार

रतलाम। मंगलवार को रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र के भुतपाड़ा खेड़ी रोड़ पर सैलाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने अवैद्य शराब से भरी बोलेरो गाड़ी का पिछाकर वाहन को रूकवा कर रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार को सूचना दी।

रतलाम जिले के सैलाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक कमलेश्वर डोडीयार ने रावटी क्षैत्र में अवैद्य शराब से भरी बोलेरो गाड़ी पकड़ कर रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की जांच शुरू की।

विधायक कमलेश्वर डोडियार ने बताया की अवैध शराब का परिवहन और आपूर्ति पर लगातार निगरानी बनाए रखी थी। गाड़ी पकड़ने पर ड्राइवर और क्लीनर मौके से भागे। लेकिन गांव वालों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा। साथ ही विधायक कमलेश्वर डोडियार ने पुलिस के आने तक शराब से भरी गाड़ी के आगे बैठकर इंतजार किया।

डोडियार ने कहा कि पिछले कई महीनों से हर एक गांव से अवैध तरीके से शराब बांटे जाने का काम चल रहा है। अवैध तरीके से शराब बैचने का काम किया जा रहा है। अवैध रूप से डायरिया बना कर अवैध रुप से गाड़ीयों से शराब की सप्लाई कि जा रही है। ओर तो ओर मोटर साइकिलो से भी शराब की सप्लाई कि जा रही है। सुचना मिलते ही विधायक ने पुलिस को अवैध शराब की सप्लाई बंद करने को कहा लेकिन अवैध शराब की सप्लाई बंद नहीं हो पाई। तब ग्रामीणों की सुचना ओर विधायक डोडियार ने दो तीन दिनों से अवैध शराब की सप्लाई पर निरंतर निगरानी रखी जा रही थी। अवैध शराब की गाड़ी को पकड़ने में कड़ी मेहनत व वाहन का दुर तक पिछा करने के बाद गाड़ी को पड़ा है। गाड़ी मे लगभग 16 पेटी अवैध अंग्रेजी सहित बीयर की पेंटी थी। विधायक ने रतलाम एसपी अमित कुमार को सुचना की ओर कहा कि सैलाना विधानसभा क्षेत्र मे अवैध शराब का परिवहन हो रहा है। जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। सुचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची व आगे की जांच शुरू की।

रावटी थाना प्रभारी जेपी चौहान ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। वाहन में 15 पेटी अवैध शराब थी। इसमें देशी, विदेशी और बीयर भरी हुई थी। सभी जब्त कर दोनों आरोपियों देवेंद्र पिता रमेशचंद्र और अरविंद पिता नाथू नामक व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। ये दोनों रावटी क्षेत्र के ही रहने वाले हैं।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *