सैलाना। मंगलवार को संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती पर जूनावास पिपलौदा मार्ग स्थित राम जानकी मंदिर पर समाजजन एकत्र हुए। संत रविदास अमर रहे के नारों के साथ भजन-कीर्तन किया।

दोपहर पश्चात बैंड बाजे ढोल के साथ मंदिर से चल समारोह निकाला गया। इसका नगर में कई स्थानों पर स्वागत किया गया। नगर भ्रमण के बाद चल समारोह मंदिर पहुंचा। यहां महाआरती की गई और उसके बाद महाप्रसादी बांटी गई।

इस दौरान लालू परमार, जगदीश बामनिया, शंभूलाल, रणछोड़ वेरिया, रमेश परिहार, कैलाश परिहार, गोपाल चौहान, अजय परिहार, पीरूलाल बामनिया, गोपाल वेरिया, श्यामलाल भाटिया, अनिल वेरिया, मनोज बामनिया सहित कई गांव के समाजजन उपस्थित रहे।

Author: MP Headlines



