MP Headlines

चार माह से वेतन नही मिलने पर अतिथि शिक्षकों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सैलाना। जनजातीय कार्य विभाग के तहत संचालित शालाओं में कार्यरत बाजना और सैलाना के अतिथि शिक्षकों को चार माह से वेतन नहीं मिला। मानदेय न मिलने से घर चलाना मुश्किल हो गया है। अधिकारियों को कई बार अवगत कराया, लेकिन हर बार एक ही जवाब मिलता है—बजट नहीं है। पांच महीने बीतने के बाद भी वेतन जारी नहीं हुआ। 

अतिथि शिक्षकों ने एसडीएम मनीष जैन के नाम तहसीलदार कैलाश कन्नौज को ज्ञापन सौंपकर अपनी आर्थिक स्थिति से अवगत कराया। ज्ञापन में चेतावनी दी कि जल्द भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन करना पड़ेगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष कैकै सैनी, तहसील अध्यक्ष महेंद्र राठौर, दिनेश पाटीदार, पवन निनामा, सुरपाल भावर, मदन मईडा, कविता शर्मा सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp