एसडीएम जैन ने किया राजस्व शिविरों व पंचायतों का निरीक्षण

सैलाना। प्रशासन द्वारा सैलाना अनुभाग के प्रत्येक पंचायतों और ग्रामों में क्रमिक रूप से राजस्व विभाग और अन्य विभागों के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में राजस्व विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों को फील्ड में रहने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

अनुविभागीय अधिकारी से लेकर पटवारी तक का मैदानी अमला तत्परता से फील्ड में डटा हुआ है। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी मनीष कुमार जैन ने आम ग्रामीणों और किसान भाइयों से इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ अवश्य लेने का आग्रह किया। साथ ही अपने राजस्व प्रकरणों यथा फौती नामांतरण, बंटवारा, नक्शा तरमीम, फार्मर रजिस्ट्री, खसरे का ई के वायसी, प्रधानमंत्री सम्मान निधि आदि का निराकरण करवाने की अपील की। यह बात एसडीएम मनीष जैन ने आज सैलाना तहसील के ग्राम सालरापाडा में ग्रामीणों से चर्चा में कही।

एसडीएम जैन आज सैलाना तहसील के ग्राम कुंडा, कोटड़ा, मकोडियारुंडी, सरवन, भीलों की खेड़ी, बड़ीखुर्द, अमरगढ़, गराड़, सलवानिया और सालरापाड़ा आदि ग्रामों के भ्रमण पर रहें। ग्रामों में पहुंचकर एसडीएम ने   मौजूद पटवारी से बी – 1 के वाचन के सम्बंध में जानकारी ली और शिविर में ग्रामीणों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने ग्रामीणों से  पटवारी द्वारा किए जा रहे बी-1 के वाचन में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने की अपील की तथा जो भूस्वामी मृत हो गए है, उनके नाम हटाकर उनके वारिस का नाम जुड़वाए। साथ ही भूमि से संबंधित जो भी कार्य पेंडिंग है, उन्हे पूर्ण करा ले।

उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि आप बी-1 के वाचन को ध्यान से सुने एवं नाम हटाने तथा जुड़वाने की प्रक्रिया अभियान के दौरान पूर्ण करवाएं। साथ ही ग्रामीणों से कहा कि वे पंचायत में आए तो ईकेवायसी हेतु आवश्यक दस्तावेज एवं मोबाईल लेकर आए, क्योंकि दर्ज मोबाईल नंबर पर ओटीपी आने के बाद ही ईकेवायसी का कार्य पूर्ण होता है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp