MP Headlines

विधायक शराब की गाड़ियां पकड़ रहे हैं, पुलिस को सूचना दे रहे हैं, क्यों कर रहा है विभाग अनदेखा

सैलाना। बाप पार्टी के रतलाम जिले के सैलाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक कमलेश्वर डोडियार अपने नये लुक के साथ ही विधायक ने एक बार फिर से सरवन थाना क्षेत्र में अवैध शराब से भरे वाहन से शराब की पेटियां पकड़ी है। डोडियार लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। तो सवाल लाजमी है कि अगर विधायक शराब की गाड़ियां पकड़ रहे हैं तो आबकारी व पुलिस विभाग आखिर क्या कर रहे है? क्या दोनों ही विभाग के अधिकारीयों को अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही का कार्य नहीं है।

इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार अवैध शराब की गांव-गांव में डायरिया बनाकर भेजी जा रही है। इसको लेकर के विधायक डोडियार गंभीर है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में लगातार अवैध शराब को लेकर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। रतलाम जिले के सरवन थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ीखुर्द में सितला माता मंदिर के पास अवैद्य शराब से भरी गाड़ी रोक कर पुलिस को सूचना दी है।

सुबह 10 बजे सरवन में शराब के ठेके से बुलेरो गाड़ी शराब से भरी हुई थी। विधायक की गाड़ी देख शराब से भरी गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी को तेज गति से चलाना शुरू कर दिया था। विधायक ने गाड़ी का पीछा कर सरवन से करीब 3 किलोमीटर दूर गाड़ी को पकडा। और गाड़ी को चेक किया तब गाड़ी के पीछे वाली सीट पर अंग्रेजी, देसी व बियर की लगभग 7 पेटीयां अवैध शराब रखी हुई थी। विधायक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस का वाहन आने तक विधायक कमलेश्वर डोडियार गाड़ी के पास ही बेठे रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp