MP Headlines

विधायक ने उड़ाई आबकारी विभाग की नींद, सैलाना क्षैत्र में आबकारी विभाग की कार्यवाही, 13 हजार रूपए मूल्य की अवैध शराब

रतलाम 18 फरवरी 2025/ विधायक बनते ही मोटर साईकिल से विधानसभा में पहुचने वाले व झौपड़ी वाले विधायक के नाम  से चर्चित हुए बाप पार्टी के इकलौते विधायक कमलेश्वर डोडियार इन दिनों आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की नींद उड़ानें में लगे हुए हैं। विगत चार दिनों से सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार क्षैत्र में हो रही अवैध शराब परिवहन व विक्रय पर नजर बनाए हुए हैं। प्रतिदिन उनके क्षैत्र में परिवहन हो रही अवैध शराब को पीछा कर पकड़ते हुए पुलिस को सौंप रहे हैं।

सहायक आबकारी आयुक्त डॉ शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन एवम् सहायक जिला आबकारी अधिकारी  पी.सी. केरवार के नेतृत्व में वृत सैलाना में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को वृत्त प्रभारी वृत्त सैलाना चेतन वैद एवं स्टाफ द्वारा वृत्त के सैलाना एवं ग्राम अडवानिया मे राजेश पिता नंदू से 01 पेटी बियर, 20 पाव देशी मदिरा प्लेन, सुन्दरलाल पिता कालूराम कुमावत से 08 बॉटल विदेशी मदिरा व्हिस्की जप्त कर आबकारी अधिनियम धारा 34 (1) के तहत 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए। उक्त जप्त 7.8 बल्क लिटर बियर, 3.6 बल्क लिटर देशी मदिरा एवं 05 बल्क लिटर विदेशी मदिरा का अनुमानित मूल्य 13000 रु. है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *