सैलाना /शिवगढ़। सैलाना ग्रामीण क्षेत्र में लगातार डायरी पर चल रही है। अवैध रुप से शराब परिवहन पर विधायक कमलेश्वर डोडियार द्वारा मुहिम चलाई जा रही है। कमलेश्वर डोडियार लगातार डायरी पर चल रही है अवैध शराब को रोकने पर सफल हुए। विधायक कमलेश्वर डोडियार द्वारा आबकारी विभाग के कार्य को पुलिस की मदद से अवैध शराब को रोकने में सत प्रतिशत सफल रहे।

विधायक कमलेश्वर डोडियार को मंगलवार रात 8:00 बजे के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि शिवगढ़ थाना के मनासा क्षेत्र ग्राम परनाला में अवैध शराब सप्लाई हो रही है। इस दौरान ग्राम परनाला में शराब से भरी पिकअप पकड़ी तो ड्राइवर ने विधायक डोडियार पर हमला कर दिया एवं गला दबाने का भी प्रयास किया, जिससे गले और छाती पर नाखून के निशान बन गए और उनके साथियों के साथ भी मारपीट की गई। तेज स्पीड से लापरवाही के साथ शराब से भरी गाड़ी पलटा कर रतलाम बाजार रोड की ओर भाग निकला। फिर विधायक ने गाड़ी का पीछा कर पकड़ पुलिस को सुपुर्द किया। पुलिस के मौजूदगी में हमलावर ड्राइवर ने खुद का ड्राइविंग लाइसेंस होने से भी इनकार किय। ड्राइवर बिना लाइसेंस शराब परिवहन करते पाया गया।
विधायक ने शिवगढ़ थाने पर आवेदन कर पुलिस ने सिविल हॉस्पिटल में जाकर मेडिकल कराया गया। सूचना पर सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया शिवगढ़ थाने पर पहुंचे और मामले को जांच में लिया।
आबकारी विभागअफसर का कहना है कि परमिट पर शराब ले जा रही गाड़ी के ड्राइवर के साथ मारपीट हुई है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

Author: MP Headlines



