रतलाम 22 फरवरी 2025/ आगामी बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारियों को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी की गई है। उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा के प्रश्न पत्रों का वितरण सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री संजय शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनिता सागर, श्री राहुल मंडलोई और माध्यमिक शिक्षा मंडल के मंडल प्रतिनिधि श्री डी. एस. तोमर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
गोपनीयता और सुरक्षा का रखा विशेष ध्यान
समन्वयक प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत ने जानकारी दी कि जिले के 58 परीक्षा केंद्रों के लिए समस्त गोपनीय सामग्री का वितरण कर दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से यह सामग्री संबंधित परीक्षा केंद्र के निकटतम पुलिस थानों में सुरक्षित रूप से रखवा दी गई है।
हायर सेकेंडरी की परीक्षा 25 फरवरी 2025 से प्रारंभ होगी। हाईस्कूल की परीक्षा 27 फरवरी 2025 से शुरू होगी। इस वर्ष रतलाम जिले से हायर सेकेंडरी के 10,922 एवं हाईस्कूल के 16,606 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
परीक्षा विभाग की टीम का अहम योगदान
गोपनीय सामग्री के सुरक्षित वितरण एवं परीक्षा तैयारियों में श्रीमती माया मौर्या, श्री शरद शर्मा, सुश्री यशस्वी वर्मा, श्री ताहिर अली, श्रीमती प्रिया शक्तावत, श्री सुरेश राठौर, श्री ईश्वर सिंह राठौर, श्री राजीव पंडित, श्री रतन चौहान एवं श्री दीपेंद्र सिंह ठाकुर, श्री महेंद्रसिंह सोलंकी, श्री राजेन्द्र पाण्डे, श्री अमित पारीक ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Author: MP Headlines



