MP Headlines

रतलाम – बांसवाड़ा रोड पर दर्दनाक हादसा, मक्का से भरा ट्रक पलटा, 3 की मौके पर ही मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

सैलाना। रतलाम बांसवाड़ा रोड पर केदारेश्वर घाट के नीचे ग्राम आम्बा कूई में पुलिया टर्न पर  रतलाम से गुजरात की तरफ जा ट्रक क्रमांक MH18BG4066 सड़क हादसे में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक पूरी तरह (अनाज)मक्का से भरा हुआ था। हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रक में रखी अनाज की बोरीयां करीबन 100 से 150 फिट तक फेका गई।  जिसमें तीन लोगों की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई और एक व्यक्ति घायल हुआ है।

सरवन थाना समस्त पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे एवं सैलाना से ट्रक के पीछे चल रहे ग्राम पंचायत( मोरझर )सरपंच प्रकाश मईडा, ग्राम पंचायत (कोटडा )गोवर्धन लाल, ग्राम पंचायत (सलवानिया) सरपंच मदनलाल, रमेश निनामा (गायरी पाड़ा) ने गंभीर रूप से घायल व मृतकों को बाहर निकाला। जेसीबी की सहायता से क्षतिग्रस्त ट्रक को हटाकर बाहर निकल गया। सभी को एंबुलेंस द्वारा सरवन अस्पताल मेडिकल उपचार के लिए भेजा गया। डॉ रविंद्र कुमार डामर ने घायल को रेफर कर रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा‌

दुर्घटना में ईश्वर पिता पुंजा मईडा ग्राम ( गराड ), संजू पिता नाहर मईडा ग्राम ( इंद्रवाल कला) केशरीमल पिता भीमा मईडा ग्राम(परवाला भेरू) राजस्थान की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
सुभाष पिता भेरु डाबी ग्राम (परवाला भैरू ) गंभीर रूप से घायल है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *