सैलाना। क्षेत्र व नगर सहित महाशिवरात्रि पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि पर्व पर अल सुबह से शिवालयो मैं भक्तों का ताता लग रहा। सैलाना-बांसवाड़ा रोड स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर शिवरात्रि को नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया। शिवरात्रि पर भगवान शिव की बारात नगर भृम्बन कर महाआरती की गई व प्रसादी वितरित की गई।

शिवरात्रि के पूर्व संध्या पर सैलाना नगर के प्राचीन गणेश मंदिर पर भजन संध्या का आयोजन एवं दुर् दराज से आए भोले भक्तों के लिए फरीयाली खिचड़ी का आयोजन किया गया था, इस आयोजन में भक्तों ने भजनों पर सु मधुर धुन पर नाच गाने में लीन रहे।

शिवरात्रि के दूसरे दिन प्राचीन निल कंठेश्वर महादेव मंदिर पर गुरुवार को प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी महा शिवरात्रि के उपलक्ष में बांसवाड़ा रोड़ पर प्राचीन निल कंठेश्वर महादेव मंदिर व प्राचीन शनि देव मंदिर पर शाम को चार बजे महा आरती की गई तत पश्चात भंडारे आयोजन किया गया देर रात्रि तक नगर भोज चला। महाआरती भंडारे में नागरिकों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मंदिर परिसर को आकर्षक विधुत सज्जा से सजाया गया।


Author: MP Headlines



