नामली। भवन पंजीयन, नामांतरण बटवारा, भू उपयोग प्रकरणों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कार्रवाई हेतु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, विपक्ष नेता व राज्यसभा सदस्य को ज्ञापन भेजा। नामली रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के किसानों के साथ भूमि पंजीयन, नामांतरण, बटवारा प्रकरण, भू उपयोग परिवर्तन आदि प्रकरणों के निराकरण में हो रहे भारी भ्रष्टाचार को रोकने तथा उसमें संलिप्त दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई कर दंडित करने हेतु एक ज्ञापन गत दिनों कांग्रेस नेता बंटी डाबी के नेतृत्व में कलेक्टर को दिया गया था जिसमें 15 दिनों में कार्रवाई नहीं किए जाने पर कलेक्टर व संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध न्यायालय में याचिका लगाने तथा जन आंदोलन की चेतावनी दी गई थी।
आज बंटी डाबी ने इस संबंध में उग्र आंदोलन के मार्गदर्शन तथा शासन प्रशासन को अवगत करवा कर कार्रवाई करवाने के लिए एक-एक पत्र रजिस्टर्ड डाक द्वारा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंगाड़ तथा राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को भेज कर मांग की गई है कि इस मामले पर संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई करवायें अन्यथा हम उच्च नेताओं के साथ धरना प्रदर्शन उग्र आंदोलन 15 दिवस की अवधि पूर्ण होने के बाद शुरू कर देंगे इसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी
ज्ञात रहे है कि है कि भारोडा के एक कृषक द्वारा पूर्व में पंजीकृत भूमि एक दूसरे किसान को बेची थी उक्त जमीन बाद में विष्णु कुमावत ने खरीदी जिनकी रजिस्ट्री तथा पंजीयन युक्तभूमि होने पर उक्त कृषि भूमि नामली निवासी कन्हैयालाल नामली द्वारा विष्णु कुमावत से खरीदी गई थी जिस कि रजिस्ट्री व पंजीयन भी 18 फरवरी 2021 को हो चुका है नामांतरण किए जाने का आवेदन गतमा हनायब तहसीलदार तहसील नामली को देखकर नामांतरण किए जाने की मांग की गई तहसीलदार द्वारा उक्त पंजीकृत भूमि को शासकीय घोषित करते हुए नामांतरण आवेदन निरस्त कर दिया जो अवैधानिक कृत्य है उसे तत्काल भूमि स्वामी का नामांतरण करने तथा मिसल सन 1956 तथा 57 के आधार पर सामान कार्रवाई करने तथा किसानों की निजी भूमियों को शासकीय घोषित करना बंद करने की मांग की गई थी।





Author: MP Headlines



