सैलाना। सैलाना नगर के कथा वाचक व नागर ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष पंडित जीतेंद्र नारायण नागर( रावल) के पिता सहकारी समिति के सेवानिवृत लिपिक महेश रावल का पार्थिव शरीर आज शनिवार को स्थानीय शांति वन में पंच तत्व में विलीन कर दिया। मुक्ति धाम पर पुत्र पंडित जीतेंद्र नागर ने मुखाग्नि दी।
अंतिम यात्रा में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष जगदीश पाटीदार लायंस क्लब अध्यक्ष विजय डोशी, शांतिवन जीर्णोद्धार समिति अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र त्रिवेदी, भूपेंद्र तिवारी, सहित बड़ी संख्या में समाजजन, और गणमान्यजन ने श्रद्धांजलि दी।
शोक सभा में वरिष्ठ जनों ने स्व.महेश रावल के जीवन काल को संघर्ष पूर्ण एवं उनके व्यक्तित्व पर ध्यान आकर्षण करवाया एवं दो मिनट का मौनधारण किया। सभा का संचालन पार्षद मंगलेश कसेरा और विष्णुद्त्त नागर ने किया।

Author: MP Headlines



