MP Headlines

सोमवार को बाजना में प्रांतीय पटवारी संघ द्वारा किया जाएगा प्रदर्शन, बैठक में पटवारी यों की विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा

रतलाम। प्रांतीय पटवारी संघ जिला रतलाम के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक गुलाब चक्कर पर रविवार 02 मार्च को दोपहर में आयोजित की गयी। बैठक में पटवारियों की विभिन्न समस्याओं, लगातार चल रहे अभियानों में आ रही व्यावहारिक एवं तकनीकी समस्याओं , अधिकारियों के द्वारा लगातार बनाये जा रहे दबाव एवं कल  बाजना में पटवारी सुनील भगोरा के अकारण हुए निलंबन की कार्यवाही पर चर्चा हुई।

बैठक में जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार द्वारा बताया गया कि पटवारियों द्वारा वर्तमान में ई केवायसी, फार्मर रजिस्ट्री, फसल गिरदावरी, भू राजस्व वसूली, कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में 10वी व 12वी कक्षा की वार्षिक परीक्षा के केंद्र पर सुबह 6 बजे से ड्यूटी, सीमांकन, वेटलैंड प्रोजेक्ट में तालाबो का सीमांकन, तहसीलो में चल रहे विभिन्न प्रकरणों में रिपोर्ट  इन सब कार्यो को एक ही समय मे किया जा रहा है।  इतने कार्यों के एक साथ प्रचलन में होने से कितनी व्यावहारिक एवं तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उनका निराकरण न करके प्रदेश में चल रही नं 1 की होड़ में अधिकारियों द्वारा निरंतर दबाव बनाया जा रहा है। जो कि पूरी तरह से अनुचित है। 

कल हमारे साथी पटवारी सुनील भगोरा की निलंबित किया गया, जिनके द्वारा वेटलैंड के सीमांकन का कार्य पूर्व में ही पूर्ण कर दिया गया था, साथ ही भगोरा को राजस्व निरीक्षक का भी प्रभार जबरदस्ती पकड़ा दिया गया था। भगोरा द्वारा परीक्षा में भी कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया जा रहा है एवं निलंबन के समय भी वो  विधानसभा के प्रश्न की जानकारी बनाने हेतु रतलाम में उपस्थित था। इतने सब कार्यो के बावजूद किसी पटवारी पर की गई कार्यवाही अधिकारियों के द्वेषपूर्ण व्यवहार को दर्शाती है। पटवारियों में इस कृत्य से गहरा रोष व्याप्त है एवं  कल  बाजना में प्रांतीय पटवारी संघ द्वारा प्रदर्शन किया जायेगा।

इस बैठक को संघ के ध्रुवलाल निनामा, अशोक योगी, ओंकार भूरिया, गौरव बारिया, रितेश साँसरी, राजेश भाटी , भूपेंद्र चावड़ा द्वारा भी संबोधित किया गया। संचालन दीपक राठौड़ द्वारा किया गया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp