MP Headlines

सहयोग, समभाव और सद्भाव सीखाता है रासयो – प्राचार्य

सैलाना । राष्ट्रीय सेवा योजना मैं नहीं आप की भावना को लेकर अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में निरंतर आगे बढ़ रहा है । राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर विद्यार्थियों को समाज से जोड़ने के साथ उनमें सहयोग, सद्भाव और समभाव की भावना भरते है। उक्त विचार  प्राचार्य डॉक्टर एस सी जैन ने शासकीय महाविद्यालय सैलाना के भीलों की खेड़ी में  चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन समारोह  में  व्यक्त किए ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जन भागीदारी समिति अध्यक्ष दिनेश आसरा व समिति सदस्य विशेष अतिथि संतोष धबाई ने भी  विचार व्यक्त किए। जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर बालकृष्ण चौहान ने बताया कि 27 फरवरी से 5 मार्च तक चलने वाले विशेष शिविर का उद्देश्य साफ – सफाई एवं स्वास्थ्य जागरूकता है । कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ आर पी पाटीदार, डॉ सौरभ ई लाल, प्रो अनुभा कानड़े सहित संपूर्ण महाविद्यालय परिवार एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।  आभार कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर एस एस रावत ने माना ।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp