रतलाम। जिले में कई स्थानों पर आधार सेंटर बंद होने से नागरिकों को काफी असुविधा उठाना पड़ रही है। सीमीत स्थानों पर ही आधार का कार्य होने से समय पर आधार अपडेट नहीं हो पा रहे हैं व भीड़ भी हो रहीं हैं।
नामली निवासी राहुल कुमावत ने बताया कि नामली में पोस्ट ऑफिस और तहसील कार्यालय में आधार सेंटर चल रहा था जो कई दिनों से बंद है। नामली व आसपास के क्षेत्रों के स्कुली बच्चों को बायोमेट्रिक करवाने और कई किसानों को अपना बायोमेट्रिक करवाने में काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को बीपीएल राशन कार्ड की केवाईसी करवाने में बायोमेट्रिक करवाना जरूरी है इसके लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। नामली को आसपास की सभी लोग परेशान हो रहे हैं।
वहीं धामनोद नगर में भी चल रहा आधार सेंटर विगत दो माह से बंद पड़ा है। जिससे आधार कार्ड बनाने बायोमेट्रिक करवाने मोबाइल नंबर जुड़वाने में हो रही परेशानी हो रही है।
वहीं सैलाना नगर में भी एक मात्र आधार सेंटर डाकघर में संचालित हो रहा है। क्षेत्र में एकमात्र आधार सेंटर होने से काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन को इस समस्या का समाधान शीघ्र करने की मांग ग्रामीणों व्दारा की जा रही है जिससे आम जनता को परेशान ना होना पड़े।

Author: MP Headlines



