सैलाना। शांति समिति की बैठक में कुछ सामाजिक संगठनों ने वार्ड क्रमांक 8 में स्थित मांस-मटन की दुकानों को हटाने की मांग की थी। इनका कहना था कि ये दुकानें शीतला माता मंदिर के सामने हैं, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। नगर परिषद ने गुरुवार को इस आपत्ति के बाद दोनों दुकानों को बंद करवा दिया।
इससे पहले, सफाई व्यवस्था सुचारू नहीं होने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने सफाई दरोगा के तीन दिन का वेतन काटने का आदेश दिया। इस कार्रवाई को वाल्मीकि समाज ने द्वेषपूर्ण माना। शुक्रवार को अखिल भारतीय वाल्मीकि पंचायत के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी राहुल निंधाने सैलाना पहुंचे। भारतीय वाल्मीकि पंचायत के संभागीय महामंत्री जितेंद्र हाडे भी उनके साथ थे। उन्होंने सफाई दरोगा के वेतन कटौती को अनुचित बताया।
बाद में समाजजन एकत्रित होकर एसडीएम मनीष जैन से मिले और ज्ञापन देकर वेतन कटौती का विरोध किया। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि यदि सफाई में कोई लापरवाही नहीं हुई होगी तो वेतन नहीं काटा जाएगा। इससे पहले, समाजजन ने शीतला माता मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया और घंटाघर चौराहे पर आकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

Author: MP Headlines



