मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहाँ ठेकेदारों और इंजीनियरों के खिलाफ करेंगे सख्त कार्रवाई
सैलाना/रतलाम/भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा सत्र जारी है। विधायक गण विधानसभा पटल पर अपने प्रश्न संबंधित विभाग के मंत्री से पुछ रहे हैं। सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने सत्र में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री प्रहलाद पटेल से पूछा – मौके पर भवन, सड़क, तालाब नहीं तो कागज पर असत्य जानकारी क्यो?
रतलाम जिले के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने विधानसभा सत्र में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री प्रहलाद पटेल से प्रश्न पुछा कि क्या पंचायत मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि जनवरी 2018 से प्रश्न दिनांक तक रतलाम जिला अंतर्गत विकासखंड सैलाना व बाजना की ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं व मदों से ग्राम पंचायतों द्वारा कराए गए सीसी रोड निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, स्टापडेम निर्माण, पुलिया निर्माण, चबुतरा निर्माण, खेल मैदान निर्माण, स्कूल भवन निर्माण, आंगनवाड़ी भवन निर्माण, बाउंड्रीवाल निर्माण, ग्रेवल रोड निर्माण, सुदूर सड़क निर्माण, श्मशान घाट निर्माण, नाली निर्माण आदि की ग्राम पंचायत वार जानकारी कार्य का नाम, लागत राशि, स्वीकृति दिनांक, पूर्णता/अपूर्णता की स्थिति सहित जानकारी उपलब्ध करावे ? उपरोक्त में से पूर्ण कार्यों में किन-किन कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं? जिन पूर्ण कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्र जारी नहीं किये गए हैं उसके क्या कारण हैं और कब तक पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे?
वहीं जनवरी 2018 से प्रश्न दिनांक तक ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग जिला रतलाम अन्तर्गत विकासखंड सैलाना व बाजना में कौन कौन से कार्यों की स्वीकृति दी गई? कार्य का नाम, लागत राशि, स्वीकृति दिनांक, पूर्णता/अपूर्णता की स्थिति सहित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करावे ? इनमें से अपूर्ण कार्य कब तक पूर्ण करा लिए जाएंगे? अप्रारम्भ कार्य किन कारणों से अप्रारम्भ हैं और कब तक प्रारंभ करा दिए जाएंगे?कितने निर्माण कार्य अधूरे पड़े?
विभागीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने करीब 5400 कार्यों की सूची उपलब्ध करवाते हुए जवाब दिया बाजना जनपद के आमलीपाड़ा ग्राम पंचायत में पंचायत भवन निर्माणाधीन है और रिकॉर्ड में भवन पूर्ण कर दिया गया है जो भ्रामक और असत्य जानकारी है।
विधायक डोडियार ने कहा कि इसके अलावा बहुत गांव ऐसे है जहाँ विभिन्न निर्माण कार्य कागज में बन गए मगर जमीन पर निशान तक नहीं है। वही डोडियार ने यह भी कहा कि पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत निर्माण एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा ने ठेकेदारों के साथ मिली भगत कर मेरे विधानसभा क्षेत्र में 2-3 दिन के रात अंधेरे में तालाब और भवन बहुत घटिया क्वालीटी के किए गए हैं। तालाब के नीव निर्माण में यहाँ तक कि न तो काली मिट्टी डाली जा रही न ही मिट्टी में पानी मिलाया जा रहा।
विधायक डोडियार के सवाल को मंत्री प्रहलाद पटेल ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि मिली भगत से घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदार और इंजीनियरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

Author: MP Headlines



