सैलाना। सैलाना नगर में होलीका दहन आज होगा, जिले के सैलाना नगर में बुधवार देर शाम सैलाना अनुविभागीय अधिकारी मनीष जैन, एसडीओपी नीलम बघेल, थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया के साथ पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला।
फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य
आगामी त्योहार को देखते हुए निकाला गया प्रशासनिक व्यवस्था व पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रहेगी ताकि सभी समुदाय के लोग अपने-अपने त्यौहार प्रेम पूर्व क मनाये। कोई हुड़दंग ना करें। कोई किसी भी प्रकार की एक दूसरे पर छींटाकशी न करें। सैलाना में सांप्रदायिक सौहार्द पूर्ववत बना रहे। प्रशासन और पुलिस प्रशासन को संपूर्ण नगर वासीयो से अपेक्षा है कि नगर के नागरिक सहयोग करेंगे।ताकी सौहार्द बना रहै।
दर-असल पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था असामाजिक तत्वों की नजर में आए इसके लिए बुधवार देर शाम सैलाना नगर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च सैलाना थाना परिसर से प्रारंभ होकर संपूर्ण नगर का भ्रमण करते हुए वापस पुलिस थाने पर समाप्त हुआ।
फ्लैग मार्च में एसडीएम मनीष जैन, एसडीओपी नीलम बघेल, थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया, धामनोद चौकी प्रभारी आनंद बागवान एस.आई. आरपी सारस्वत, आरक्षक मुकेश मेघवाल सहित पुलिस प्रशासन का संपूर्ण अमला उपस्थित थे।

Author: MP Headlines



