MP Headlines

धधकते अंगारों पर चले माता के भक्त

लते अंगारो पर प्रकट की आस्था

धामनोद। नगर में होली का पर्व धुलेडी बडी धुमधाम से मनाई गई। स्थानीय खेडा पर स्थित शीतला माता मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी धुलेडी पर चुल का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडो माता के भक्तों ने चुल में जलते अंगारों पर नंगे पैर चलकर माता को गंगाजल सर्मर्पित कर अपनी आस्था प्रकट की। आयोजन को देखने के लिए नगर व आसपास के क्षेत्रों के हजारों श्रध्दालु शामिल हुए। चुल आयोजन देखने के लिए श्रध्दालु स्कुल की छत पर भी बडी भीड जमा हो गई। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहा।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp