वर्तमान समय में सैलाना क्षेत्र में बेहताशा सड़क दुर्घटनाएं चिंतनीय

सैलाना। सैलाना विगत दिनों से नगर में एवं आसपास क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है जो कि चिंतित करने वाली हैं।

कन्हैयालाल पारगी निवासी भीलों की खेड़ी सैलाना पिपलोदा में प्राचार्य रह चुके है। धुलेंडी की रात में शनि मंदिर के सामने तेज बाइक सवार ने पीछे से ठोक दिया। और जिसे उनके सर में गहरी चोट से घायल हो गए अगले दिन उपचार के दौरान उन्होंने ने दम तोड दिया।

वजेराम पारगी निवासी भीलों की खेड़ी बायपास पर किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर हुई वह अपने वाहन से धामनोद से सैलाना आ रहे थे। शुक्रवार की रात में 10 बजे दुर्घटना हुई जिनका इलाज इंदौर के हॉस्पिटल में चल रहा था, जिनकी रविवार को सुबह उनकी भी मृत्यु हो गई।

बार बार केवल होती है इस विषय पर बहस

क्षेत्र में इन दिनों खासकर के कुछ ऐसे युवा जो दोपहिया वाहनों को तेज रफ्तार से चलाते हैं, नशे में चलाते हे या स्टंट करते हुए चलते हैं। मुख्य रूप से दुर्घटना के कारण होते हे ।

प्रशासन भी इन सभी बातों पर गंभीरता से ध्यान दे ओर उचित कार्यवाही करे। साथ ही समाज के जिम्मेदार लोगों का भी दायित्व है कि वे इन बातों को लेकर जागरूकता लाए। सभी के सामूहिक प्रयास से ही इस गंभीर समस्या का हल संभव है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp