पूर्व विधायक हर्षविजय गेहलोत के 53वें जन्मदिन पर एक शाम सांवरिया जी के नाम भव्य भजन संध्या 24 मार्च को,
सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना के पूर्व विधायक हर्षविजय गेहलोत के 53वें जन्मदिन पर 24 मार्च सोमवार को गेहलोत समर्थकों परिवार द्वारा अनेको आयोजन किए जाएंगे, वही सैलाना के घंटाघर चौराहे के पास एक शाम सांवरिया जी के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राजस्थान के प्रसिद्ध भजन गायक गोकुल शर्मा सांवरिया सेठ अपने मधुर भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।

आयोजन के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं, जिसमें महिलाओं के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था भी शामिल है। यह आयोजन शाम रात्रि 8 बजे प्रारंभ किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

Author: MP Headlines



