सैलाना। नवरत्न परिवार सैलाना द्वारा राठौड परिवार की दोनों दीक्षार्थी बहन और नगर के सभी वर्षीतप आराधक का बियासना और बहुमान करने का लाभ मिला गुजरात के अयोध्यपुरम तीर्थ में राठौड़ परिवार की दोनों सगी बहन सपना जी व शीतल जी दिनांक 19/4/2025 को संयम अंगीकार करने जा रही है, जिनका बहुमान नवरत्न परिवार द्वारा अभिनंदन पत्र भेंट कर किया गया। नवरत्न परिवार व नगर के सभी वर्षीतप आराधक उपस्थित रहे।
दीक्षार्थी व तपस्वी की अनुमोदन की गई, जिसमें इंद्रेश चंडालिया, अंजलि चंडालिया, अपूर्व नाहटा, साधना रांका, आंचल मेहता ने अपने भाव व्यक्त किये। नवरत्न महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश कोठारी द्वारा किया गया। आभार अभिषेक रांका द्वारा व्यक्त किया गया। नवरत्न परिवार के सदस्य सपरिवार कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Author: MP Headlines



