सैलाना। क्षेत्र के कपास व्यापारियों का मिलन समारोह नगर के चण्डालिया फार्म हाउस पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के शुभारम्भ पर स्थानीय रचनाकार निरंजन कसेरा द्वारा राष्ट्रीय व हास्य रस की काव्य रचनाएं प्रस्तुत की गई जिसे सराहा गया ।
मुख्य अतिथि मनजीत कॉटन के गुरनामदास ,विशेष अतिथि वर्धमान ग्रुप के मोहनलाल ओर वेल्स पेल मिल के कर्नल सिंह मंचासीन थे। जिनका स्वागत कार्यक्रम के आयोजक अशोक चंडालिया, ओंकार लाल कसेरा, कृष्णा कसेरा द्वारा किया गया। बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में गुरनाम दास ने कहा कि विगत 21 वर्षों से इस क्षेत्र में मनजीत कॉटन व्यापार कर रहा है जो सभी के सहयोग के बुते ही इतने लंबे समय तक काम करना संभव हुआ है। चालू साल कपास का व्यापार करने वालों के लिए मुश्किल भरा था पर हम आशान्वित हैकि आने वाला साल सभी के लिए अच्छा रहेंगा।
कार्यक्रम के दौरान रचनाकार प्रशांत दवे की कपास के ऊपर लिखी कविता की प्रस्तुति पर खूब तालिया बजी।इस अवसर पर बड़ी संख्या मे क्षेत्र के कपास व्यापारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन इंद्रेश चंडालिया ने किया आभार दीपक कसेरा ने माना।

Author: MP Headlines



