सैलाना। रतलाम जिले का पीएम श्री शासकीय एकीकृत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना की एनसीसी अधिकारी सेकंड ऑफिसर माया मेहता को महानिदेशक एनसीसी नई दिल्ली द्वारा प्रशंसा पत्र एवं बेज प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यह प्रशंसा पत्र उनके एनसीसी में लगातार उत्कृष्ट कार्य के लिए 21 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी रतलाम के कमान अधिकारी कर्नल संदीप अहलावत द्वारा विद्यालय भ्रमण के दौरान, प्राचार्य सुनीता छजलानी एवं बटालियन के सूबेदार मेजर जयपाल सिंह की उपस्थिति में प्रदान किया गया। विद्यालय की एनसीसी अधिकारी माया मेहता की इस उपलब्धि पर पूरे विद्यालय परिवार द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

Author: MP Headlines



