सैलाना। शिक्षकों की दक्षता बढ़ाने के लिए समय-समय पर शासन के निर्देशानुसार प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाते रहे हैं लेकिन सीएम राइज शा. मॉडल स्कूल ,सैलाना में नवाचार करते हुए विद्यालय में प्रोफेशनल डेवलेपमेंट फॉर टीचर्स का आयोजन किया गया । इस प्रशिक्षण में शिक्षकों को शैक्षणिक कार्य में आ रही समस्याओं का समाधान, विद्यार्थियों की समझ को बढाने की तकनीक और अध्यापन को रुचिकर बनाने के लिए विभिन्न शैक्षणिक कौशलों का प्रयोग आदि पर चर्चा की जाएगी ,ताकि शिक्षण के बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकें ।
यह बात विद्यालय के प्राचार्य गिरीश सारस्वत द्वारा विद्यालय में ही शिक्षकों के लिए 7 दिवसीय प्रोफेशनल डेवलेपमेंट प्रोग्राम प्रशिक्षण के आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए बताई गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सैलाना विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय नार्मदेव एवं गणित विषय के विशेषज्ञ राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त , जड़वासा खुर्द के प्राचार्य आर. एन केरावत एवं पलसोडा के प्राचार्य आफाक सिद्दीकी द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्वेता नागर ने किया ।

प्रशिक्षण के प्रारम्भ में विशेष उदघाटन सत्रों का आयोजन किया गया। इन सत्रों का संचालन कन्या महाविद्यालय की अर्थशास्त्र की प्राध्यापिका डॉ.अनामिका सारस्वत एवं सैलाना महाविद्यालय के अंग्रेजी विषय के प्राध्यापक सौरभ लाल द्वारा किया गया।
प्राध्यापिका डॉ.अनामिका सारस्वत द्वारा पॉजिटिव स्कूल कल्चर पर शिक्षकों से विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि विद्यार्थी शिक्षकों का अनुसरण करते हैं इसलिए शिक्षकों का विद्यार्थियों के प्रति सकारात्मक व्यवहार होना चाहिए। और इसके लिए शिक्षकों को स्वयं के व्यक्तित्व के सकारात्मक और नकारात्मक पक्ष पर ध्यान देते हुए सुधारात्मक प्रयास करना चाहिए। विद्यालय में पॉजिटिव कल्चर के लिए शिक्षकों को कैसे विद्यार्थियों को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए ,इस पर अपने महत्वपूर्ण बिंदुओं को साझा किया।
प्राध्यापक सौरभ लाल द्वारा इफेक्टिव कम्युनिकेशन स्किल्स पर शिक्षकों को संबोधित किया।
उन्होंने बताया कि कैसे अध्यापन में प्रभावी संचार कौशल का प्रयोग किया जाकर विषय को रुचिकर बनाया जा सकता है। इसके साथ ही विद्यालय के शिक्षकों द्वारा भी सत्र संचालन किया गया। जिनमें कमलेश पाटीदार द्वारा क्लास कंट्रोल , योगेश परमार द्वारा हुक एक्टिविटी, श्रीमती किरण देदरा द्वारा पीयर लर्निंग , एल एन प्रजापत द्वारा आईसीटी का शिक्षण में प्रभावी उपयोग और कैलाश मकवाना द्वारा शिक्षक की मूल मानसिकता पर सत्र लिए गए। अंत में आभार प्रदर्शन माध्यमिक शाला के प्रभारी कमलेश पाटीदार द्वारा किया गया।

Author: MP Headlines



