MP Headlines

नववर्ष चैत्र प्रतिपदा को नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य के उद्देश्य से 11 वें वर्ष भी नीम जूस का वितरण जारी

सैलाना। पहला सुख निरोगी काया,आयुर्वेदिक मत को लेकर चेत्र नवरात्रि के दौरान नीम शरबत के सेवन करने पर सेहत के लिए वर्षभर के लिए रामबाण माना गया है। जिसका उपयोग मनुष्य पीढ़ी दर पीढ़ी से करता आ रहा है। इस मत मे सर्वें भवन्तु सुखिनः, ध्येय को लेकर नगर के पत्रकार विमल कटारिया मित्रमंडल द्वारा चेत्र नवरात्रि के दौरान नगर वासियो के लिए 11वर्षो से लगातार नगर की जनता को नीम का शरबत सेवन करवाया जा रहा है।

आयोजक पत्रकार विमल कटारिया ने बताया कि गत 11 वर्षो से नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना को लेकर मित्रमंडल के सहयोग से नागरिकों को यह शरबत पिलाया जा रहा है। स्थानीय बस स्टैंड स्थित पं दिनदयाल मार्केट के बाहर मुख्य मार्ग पर30 मार्च गुड़ी पड़वा से आम जनता के लिए नीम शरबत की स्टॉल का शुभारम्भ हुआ। तथा आज सुबह छह से आठ बजे तक करीब एक हजार नागरिकों ने इसका सेवन किया। उक्त सेवा संपूर्ण नवरात्री यानी नवमी तक सुबह 6 बजे से 8 दो घंटे तक नागरिकों के लिए उपलब्ध रहेगी। इस नीम सेवन में पॉलीथिन प्रतिबंध को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष से पार्सल सेवा बंद कर दी गई है, जिस किसी सज्जन को आवश्यकता रहती है वह स्वयं घर से व्यवस्था कर ले जाता है।

आयोजन के सहयोगी सत्येंद्र मुरेरा, सिद्धपाल सिंह सिसोदिया,
दिलीप राठौड़, शैलेश चंडालिया, मनीष सोनी, अमित शर्मा, नितेश सिसोदिया, लोकेश पांचाल, विकास कटारिया, निर्मल पांचाल, संदीप मोदी सहित अन्य साथी अपने अपने स्तर पर सहयोग करते हुए आयोजन को सफल बनाने में मदद करते हैं। पत्रकार कटारिया नागरिकों से अपील की है कि वह समय का विशेष ध्यान रखते हुए इस नवरात्रि में अधिक से अधिक संख्या में नीम शरबत का सेवन करे तथा अपने परिवार को भी सेवन करवाएं।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *