सेवानिवृत आईपीएस लेखक,चिंतक आर सी पंवार द्वारा लिखित पुस्तक अपराध अनुसंधान का समारोहपूर्वक विमोचन

सैलाना (निप्र)- सेवानिवृत आईपीएस लेखक,चिंतक आर सी पंवार द्वारा लिखित पुस्तक अपराध अनुसंधान का समारोहपूर्वक विमोचन प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने किया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व पुलिस महानिदेशक पी डी मालवीय ने की। एवम विशेष अतिथि पुलिस पेंशनर्स अध्यक्ष पूर्व महानिदेशक जी पी दुबे थे। ये पुस्तक पुलिस महकमे के अधिकारियों को अपराधों के अनुसंधान में काफी सहायक साबित होगी।

नब्बे के दशक के मध्य में सैलाना में एसडीओ पी रहे पंवार पुलिस अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृति के बाद से ही वे लेखन में सक्रिय हो गए। फिलहाल इन्दौर में निवासरत पंवार का नाता अब तक सैलाना, रतलाम से बना हुआ हैं। वे अक्सर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में व्याख्यान देने भी आमंत्रित किए जाते हैं। अनेक पुस्तकें लिख चुके पंवार पुलिस महकमे के ट्रेनिंग सेंटर पर प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रशिक्षण देने भी जाते हैं।

उनकी एक पुस्तक आत्महत्या क्यों काफी चर्चित रही। वे अपने समय में काफी दबंग अधिकारी के रूप में जाने जाते थे। सैलाना प्रेस क्लब संरक्षक वीरेन्द्र त्रिवेदी बताते हैं कि पंवार काफी ईमानदार और सख्त छवि के अधिकारी थे। अपराधियों में उनका खौफ होता था। बहरहाल उनकी नई पुस्तक के विमोचन अवसर पर प्रदेश के डीजीपी मकवाना और पूर्व डीजीपी मालवीय और दुबे ने उनकी लेखन क्षमता को बेमिसाल बताया और कहा की पंवार की लिखित पुस्तकों से अपराध नियंत्रण और अनुसंधान में पुलिस महकमे को मदद मिलेगी। पंवार ने सभी अधिकारियों का आभार मानते हुए अपने लेखन को जीवनपर्यंत जारी रखने की की बात कही।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp