भरड़/शाजापुर। शासकीय विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भरड़ में आज एक ऐतिहासिक एवं श्रद्धामय आयोजन संपन्न हुआ। विद्यालय परिसर को पूर्ण रूप से सजाया गया, जिससे समूचा वातावरण आध्यात्मिक और उत्सवी आभा से आलोकित हो गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अभिषेक, पूजन एवं हवन के साथ हुआ। इसके पश्चात माँ शारदा की संगमरमर की भव्य मूर्ति की स्थापना की गई। पूजन अनुष्ठान में विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राएँ एवं गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धा भाव से सहभागिता की। मूर्ति स्थापना के उपरांत प्रसादी वितरण किया गया, जिससे सभी भक्तजन भाव-विभोर हो उठे। इस अवसर पर छात्रहित में अनेक कल्याणकारी योजनाओं का भी संचालन किया गया। पात्र विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया गया तथा मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति एवं समस्त शिक्षकों ने इस गरिमामय आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में श्री मायाराम पाटीदार द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Author: MP Headlines



