पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने दूसरा स्टार लगाकर दी शुभकामनाएं
रतलाम। मध्य प्रदेश शासन के राजपत्र और पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी जीओपी के अनुसार स्थानापन्न रूप से प्रदेश के समस्त जिलों में “कार्यवाहक” तौर पर उच्च पद का प्रभार देने के संबंध के निर्धारित प्रक्रियानुसार पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा *रतलाम जिले के पदस्थ 02 सहायक उप निरीक्षको, सउनि अजमेर सिंह भूरिया एवं सउनि अरविंद जगताप को स्थानापन्न रूप से “कार्यवाहक” तौर पर उच्च पद (उप निरीक्षक) का प्रभार दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा दोनों कार्यवाहक उपनिरीक्षकों को उच्च पद प्राप्त पर शुभकामनाएं दी साथ ही कार्यवाहक के तौर पर नवीन जिम्मेदारियों व कर्तव्यों के पालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा बदलते परिवेश में पुलिस की कार्यप्रणालियो और एवं जनता की पुलिस से अपेक्षाओ के बारे में भी अवगत कराकर अपनी जिम्मेदारियों को भी बताया। इस मौके पर जिले के रक्षित निरीक्षक व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Author: MP Headlines



