उद्योगों की संपूर्ण देयताओं का एक साथ भुगतान
2500 से अधिक उद्योगों को डी.बी.टी. से 1778 करोड़ रुपयों का अंतरण

रतलाम/ भोपाल 1 अप्रैल 2025। भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उद्योग संवर्धन हेतु प्रोत्साहन राशि वितरण समारोह में सिंगल क्लिक (डी.बी.टी.) के माध्यम से 2500 से अधिक छोटी-बड़ी औद्योगिक इकाईयों को 1778 करोड़ रुपये की राशि का वितरण किया। प्रदेश के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब डी.बी.टी. के माध्यम से औद्योगिक इकाइयों को इतनी बड़ी राशि का एक साथ भुगतान हुआ है। इस भुगतान से मार्च 2025 तक की संपूर्ण देयताओं का उद्योगों को अंतरण किया गया है।

कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप, खेल एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, विधायक भगवानदास सबनानी, वोल्वो के बी. श्रीनिवास, वर्धमान ग्रुप के टी.सी. गुप्ता, उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव राघवेन्द्र कुमार सिंह और एमपीआईडीसी के प्रबंध संचालक चंद्रमौली शुक्ला उपस्थित थे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp