सैलाना। पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नांदलेटा में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत नांदलेटा के सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह सिसोदिया, अध्यक्षता प्राचार्य विट्ठललाल बुज, विशेष अति उप सरपंच शिवलाल, सचिव पुष्कर प्रजापत,सेवा निवृत शिक्षक श्री गोविंदराम परमार रहे।
अथितियों का स्वागत संस्था प्राचार्य द्वारा किया। स्वागत भाषण के साथ ही नवीन शिक्षण सत्र 2025 _26 की तैयारी तथा प्रवेश की जानकारी दी गईं। शाला के सभी शिक्षकों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। छात्र_छात्रा को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। कक्षा 6 टी से 8 वी तक के बच्चों को विशेष भोजन कराया गया। आभार प्रदर्शन बाबूलाल मकवाना तथा संचालन राकेश गुप्ता द्वारा किया गया।

Author: MP Headlines



