सैलाना। सैलाना नगर की रामेष्ठ सेवा संस्थान सैलाना एवं आजाद क्लब द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनोज शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की गई कि आने वाले त्योहार रामनवमी (6 अप्रैल 2025) व हनुमान जन्मोत्सव (12 अप्रैल 2025) के अवसर पर सैलाना नगरीय क्षेत्र में मांस-मछली की बिक्री और पशु वध पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
इस ज्ञापन में कहा गया है कि इन दोनों पर्वों पर सैलाना में जगह-जगह महाआरती और महाप्रसादी का वितरण किया जाता है, इसलिए इन दिनों में मांस-मछली की बिक्री और पशु वध पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाय। इस अवसर पर धर्म प्रेमी जन उपस्थित थे।

Author: MP Headlines



