समग्र ई-केवाईसी करवाना है आवश्यक : नपं सीएमओ पुजा गोयल

धामनोद। शासन द्वारा चलाई जा रही हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ लेने हेतु समग्र परिवार आईडी में दर्ज सभी सदस्यों की आधार से ई केवाईसी करवाई जानी अति आवश्यक है। परिवार में दर्ज सदस्यों की ई केवाईसी नहीं होने पर परिवार को योजना से वंचित किया जा सकता है।

परिवार में दर्ज सभी सदस्यों की ईकेवाईसी करवाना जरूरी है। EKYC नजदीकी एमपी ऑनलाइन , सीएससी सेंटर या हितग्राही स्वयं मोबाइल पर समग्र पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं। तथा यदि समग्र परिवार आई डी में किसी मृत सदस्य का नाम दर्ज है तो नगर परिषद में नाम काटने का आवेदन (आवेदन, आवेदक का आधार कार्ड, समग्र परिवार आईडी, मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र) देकर मृत व्यक्ति का नाम समग्र परिवार आईडी से कटवाए एवं समग्र ID में परिवार के किसी सदस्य का 2 बार नाम दर्ज है या किसी व्यक्ति की 2 समग्र परिवार ID बनी है, वह नगर परिषद में सम्पर्क कर ऐसी डुप्लीकेट ID को हटवाना सुनिश्चित करें।

नगर परिषद धामनोद के सीएमओ पुजा गोयल ने समग्र ई-केवाईसी से वंचित सदस्यों की शीघ्र ही ई-केवाईसी करवाने की अपील की है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp