MP Headlines

विधायक कमलेश्वर डोडियार ने उपमुख्यमंत्री जगदीश देवडा और आबकारी आयुक्त सहित कलेक्टर एसपी को लिखा पत्र

गांवों में अवैद्य शराब बिक्री के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की

सैलाना। सैलाना के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने विगत वित्त वर्ष में अवैध शराब बिक्री और गाँवों में अवैध शराब परिवहन की शिकायतें करने के साथ स्वयं भी शराब गाड़ियाँ पकड़वाकर कार्रवाई करवाई थी। हाल ही में नए वित्तीय वर्ष लगते है नए लाइसेंसी ठेकेदारों ने भी गांवो ने मोटर साइकिलों पर अवैध डायरी धारियों को शराब सप्लाई करना शुरू कर दिया है।

मंत्री जगदीश देवड़ा, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव,आबकारी आयुक्त, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में बताया डोडियार ने बताया कि मेरी विधानसभा अर्थात 221, सैलाना क्षेत्र में आबकारी विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की मिलीभगत से गांव-गांव में की जा रही अवैध शराब विक्रय पर रोक लगाते हुए संबंधित शराब दुकान ठेकेदारों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए सैलाना विधानसभा क्षेत्र के सभी शराब ठेकों को निरस्त करते हुए प्रतिभूति के रूप में जमा करायी गयी राशि को राजसात करे।

डोडियार ने शिकायत पत्र में आगे यह भी बताया कि म.प्र. शासन आबकारी विभाग की दोषपूर्ण आबकारी नीति के कारण सम्पूर्ण म.प्र. में शराब माफिया ठेकेदार फल-फूल रहे है एवं अवैध रूप से गांव-गांव शराब बिक्री करवाई जाकर स्थानीय ग्रामीण युवाओं, नाबालिक बच्चों एवं महिलाओं को भी शराब के नशे का आदी बनाया जाकर उनका शोषण किया जा रहा है, जिससे महिलाओं एवं नाबालिक बच्चियों के साथ बलात्कार जैसी घटनाओं में वृद्धि हो रही है। वही शराब सेवन से दुर्घटनाओं में लगातार बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं और प्रतिमाह लाखों-करोड़ों रूपये की घूस अवैध शराब बेचने के एवज में आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा ली जाती है जिसकी जानकारी म.प्र. शासन गृह विभाग में ए.डी.जी. गुप्त वार्ता को भी है। इसी क्रम में आपका ध्यान जिला रतलाम के आदिवासी बाहुल्य विधानसभा क्षेत्र 221 सैलाना विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव में बिक रही अवैध शराब की जानकारी दे रहा हूं क्योंकि मेरे सैलाना विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय शराब के अधिकृत देशी-विदेशी शराब दुकान के ठेकेदारों द्वारा सम्पूर्ण सैलाना विधानसभा क्षेत्र में लगभग 500 से अधिक स्थानों पर अवैध शराब गांव-गांव में प्रति व्यक्ति से अवैध रूप से 25000/- रूपये लेकर अपने बनाये हुए एजेन्टों से उन्हें डायरी बनाकर शराब की पेटियां देकर बिना किसी अधिकृत दुकान के ही गांव में ही घर-घर से शराब बेचने का कारोबार किया जा रहा है इसका प्रमुख कारण रतलाम जिले के आबकारी विभाग के अधिकारियों का शराब दुकान के ठेकेदारों को पूर्ण संरक्षण प्राप्त है। इस प्रकार से सम्पूर्ण सैलाना विधानसभा क्षेत्र को शराब माफियाओं एवं ठेकेदारों द्वारा घर-घर एवं गांव-गांव अवैध शराब बिक्री हेतु भेजकर युवाओं, नाबालिक बच्चों एवं महिलाओं को भी शराब के नशे का आदी बना दिया है जिससे उनका सम्पूर्ण पारिवारिक जीवन ही अंधकारमय हो गया है।

अवैध शराब के संबंध में विधायक ने माँग की कि तत्काल कार्यवाही करते हुए सैलाना विधानसभा क्षेत्र एवं सम्पूर्ण जिला रतलाम में गांव-गांव बिक रही अवैध शराब की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाते हुए दोषी शराब ठेकेदारों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उनके द्वारा जमा करायी गई प्रतिभूति राशि को राजसात की जाकर उक्त सभी शराब दुकानों के ठेके निरस्त करते हुए विभागीय रूप से शराब ठेके चलायें जावें एवं निर्धारित स्थान के अतिरिक्त देशी-विदेशी शराब बेचने वालों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए दोषी आबकारी विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध भी विभागीय जांच भी आदेशित करे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *