मंगलवार को रतलाम सनातन धर्म महासभा व सैलाना सनातन धर्म सभा के संयुक्त तत्वाधान में एसपी को ज्ञापन सौंपेगे
सैलाना। प्राचीन बड़े केदारेश्वर महादेव मंदिर में विगत दिवस 35 किलो की जलाधारी को उखाड़ने वाले आरोपी का 15 दिन बाद भी पुलिस पता नही लगा पाई।पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर एक युवक को तस्दीक किया था पर उसे पुलिस अभी तक पकड़ नही पाई है।
मंगलवार को को रतलाम व सैलाना सनातन धर्म महासभा के सयुक्त तत्वावधान में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह से मिलकर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करेंगे।
ग्राम अड़वानिया स्तिथ प्रसिद्ध बड़े केदारेश्वर महादेव मंदिर पर 23-24 मार्च की मध्यरात्रि को अज्ञात बदमाश द्वारा जलाधारी को खोद ले जाने का प्रयास किया गया मगर जलाधारी का वजन अधिक होने से बदमाश ले जाने में असफल रहा।मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर में एक बदमाश मंदिर की सीढ़ियों पर बैठा देखा गया।पुलिस ने इस संबंध में मंदिर क्षेत्र व ग्राम अडवानिया में लगे निजी कैमरों के अलावा ग्रामीणों से जानकारी जुटाने का प्रयास किया मगर कोई सफलता हाथ नही लगी।
जलाधारी उखाड़े जाने के विरोध में सैलाना सनातन धर्म महासभा के पदाधिकारी ने बदमाश को जल्द पकड़ने को लेकर 26 मार्च को नगर में रैली निकालते हुए पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन टीआई को सौंपा था। घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी सैलाना पुलिस को कोई भी महत्त्वपूर्ण सुराग हाथ नही लगे है। इससे नाराज होकर मंगलवार को रतलाम व सैलाना सनातन धर्म महासभा के सयुक्त तत्वावधान में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह से मुलाकात कर आरोपी को जल्द पकड़ने की मांग करेंगे।
सभा के पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है की पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार करें अन्यथा सैलाना बन्द का आह्वान किया जाएगा।
“थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गड़रिया ने बताया की आसपास के ग्रामीणों,सरपंच व सचिवों से सीसीटीवी में कैद हुए हुलिए को तस्दीक करवाने का प्रयास किया जा रहा है। सरपंच,सचिवों के ग्रुपो में भी बदमाश का फुटेज डलवाया है।
बदमाश को जल्द गिरफ्तार करेंगें।”

Author: MP Headlines



