सैलाना। नगर परिषद सैलाना जिला-रतलाम (म.प्र.) द्वारा आयोजित कालिका माता नवरात्रि मेले में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध कवि अपनी कविताओं का प्रदर्शन करेंगे।कवि सम्मेलन 8 अप्रैल 2025, रात्रि 8 बजे कालिका माता नवरात्रि मेला, प्रांगण पर आयोजित किया जाएगा।

कवि सम्मेलन में मुख्य आकर्षण:
कवि कमलेश दवे, सहज नागदा, धमचक मुलतानी, मोनिका हटिला, जानी बैरागी, राजौद, रमेश विश्वहार, गोपाल धुरधर, सुनीलजी व्यास और दिव्यांश पाठक जैसे प्रसिद्ध कवि इस सम्मेलन में भाग लेंगे।

नगर परिषद सैलाना द्वारा आयोजित मेला समिति अध्यक्ष मीरा राजेश पाटीदार द्वारा बताया गया कि कालिका माता मेंला अपने पूरे सबाब पर चल रहा है। मेले में दुर दराज से ग्रामीण जन भी पहुंच रहे हैं। वही माता के दर्शन का लाभ भी ले रहे हैं। मेला समिति अध्यक्ष मीरा राजेश पाटीदार ने (धर्म प्रेमी जनों) नागरिकों से अपील की है कि इस कवि सम्मेलन में पहुंचकर कालिका माता मेले कवि सम्मेलन कार्यक्रम को सफल बनाएं यही अनू ग्रह है।

पाटीदार ने बताया कि इस कवि सम्मेलन का उद्देश्य कवियों को एक मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी कविताओं का प्रदर्शन कर सकें और श्रोताओं को अपनी रचनाओं से मंत्रमुग्ध कर सकें। इस आयोजन से साहित्य और कला के क्षेत्र में एक नई उर्जा और उत्साह का संचार होगा।
पांच दिवसीय कालिका माता मेले का उद्घाटन 4 मार्च को परिषद के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में युवा नेता हनी गेहलोत व मेला समिति अध्यक्ष मीरा राजेश पाटीदार द्वारा माता पूजन महाआरती कर किया गया था।

Author: MP Headlines



