MP Headlines

छावनी झोड़िया में जीवनपथ फाउंडेशन द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, सैकड़ों ग्रामीणों ने लिया लाभ

सैलाना । विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में जीवनपथ शिक्षा परिषद फाउंडेशन (JSPF) एवं हेल्थ अवेयरनेस कमिटी (HAC) के संयुक्त तत्वावधान में रतलाम जिले के बाजना विकासखंड स्थित छावनी झोड़िया गांव में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों, महिलाओं और स्कूली बच्चों ने स्वास्थ्य जांच की सुविधा का लाभ उठाया।

फाउंडेशन के निदेशक श्री दिनेश गड़वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि छावनी झोड़िया जैसे दूरस्थ और बुनियादी सुविधाओं से वंचित गांवों में स्वास्थ्य सेवा पहुँचाना एक चुनौती है। गाँव में साफ पेयजल की भी समस्या बनी हुई है, ऐसे में विश्व स्वास्थ्य दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर इस तरह की पहल करना न केवल आवश्यक है, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है।

शिविर के दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री कमलेश्वर डोडियार, ग्राम सरपंच, विधायक प्रतिनिधि, हाई स्कूल के शिक्षकगण और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया गया और उन्होंने ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।

स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान आयुष चिकित्सक डॉ. रंजीता सिंगार, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती सावित्री दीपक मैड़ा और एएनएम जोईसी मसीह ने मिलकर ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की। जांच में ब्लड प्रेशर, शुगर, कैल्शियम की कमी, कुपोषण जैसी समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं।

इस अवसर पर फाउंडेशन की टीम ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर गांववासियों ने संतोष जताया और ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाने की मांग की।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *