सैलाना। नगर की मुमुक्षु बहनों सपना राठौर और शीतल राठौर की जैन भगवती दीक्षा प. पु. गच्छाधीपति आ. दे. नरदेव सागर सुरीश्वर जी म. सा. के सानिध्य में 19 अप्रैल 2025 को पालीताणा तीर्थ के शंखेश्वर पुरम में किए जाने की तिथि की स्वीकृती के उपलक्ष्य में महावीर जयंती पर्व पर श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपुजक श्री संघ एवं सकल जैन समाज द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिसमें 9 अप्रेल को जैन धर्मशाला में दीक्षार्थी बहुमान व भजन संध्या तथा 10 अप्रेल को जैन श्री संघ का भव्य चल समारोह एवं वर्षीदान वरघोड़ा सागर वाटिका से निकलेंगा।
उल्लेखनीय हैकि नगर में संयम धारण कर जिन शासन की अलख जगाने में अनेक रत्न ख्याति प्राप्त कर चुके हैं लेकिन अजेन रत्नों की खान में हीरा बनकर राठौर परिवार की दो बहनों का एक संयम ग्रहण करना भी पहली बार इतिहास के पन्नों पर दर्ज होगा।

Author: MP Headlines



