सैलाना। बुधवार शाम श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक श्रीसंघ द्वारा मुमुक्ष बहनो सपना राठौर और शीतल राठौर की जैन भगवती की दिक्षा पर्व को लेकर आयोजित गुरूदेव की भक्ति तथा एक शाम महावीर के नाम आयोजित की गई। इस भजन संध्या में संगीतकार देवेन्द्र पंवार द्वारा भगवान महावीर एवं गुरुदेव के भजनो से देर रात्री तक समा बांधे रखा।
ओम नमो अरिहंताणं गुरू मंत्र के साथ ही विरती धरनो वेश प्यारो लागे रे,तु कितनी अच्छी है तु कितनी प्यारी है ओ मां, रोती हुई आंखों को मेरे बाबा हंसाता है। आदि कई भक्ति गीतों से समा बांध दिया। जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक श्रीसंघ के अध्यक्ष सुरेंद्र मेहता, अभय रांका, राजेंद्र चण्डालिया,ललित चण्डालिया के द्वारा मुमुक्ष बहनो व परिवार का बहुमान किया गया। भक्ति संगीत का कार्यक्रम देर रात तक चला। भक्ति संध्या का संचालन सौरभ रांका ने किया।

Author: MP Headlines



