सैलाना। नगर परिषद द्वारा हनुमान जयंती पर पशुवध व मांस विक्रय पर प्रतिबंध के बावजूद भी नाला रोड स्तिथ दो मांस विक्रेताओं द्वारा मांस विक्रय करने नगर के युवाओं ने दुकानदारों का कान पकड़वाकर जुलूस निकालते हुए थाने लाये जहा उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। नगर के रामेंष्ट सेवा संस्थान व आजाद क्लब के पदाधिकारियों को सूचना मिली कि हनुमोत्सव पर परिषद द्वारा पशुवध व मांस विक्रय पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी नगर के नाला रोड स्तिथ यादगार व एकता मटन शॉप के अंदर गुपचुप तरीके से मांस विक्रय किया जा रहा है।
सूचना पर सभी पदाधिकारी तत्काल मोके पर पहुचे व वहा मांस विक्रय कर रहे कासिम पिता रियाज कुरेशी व उसके पड़ोसी आफताब पिता इकबाल कुरेशी को कान पकड़वा कर जुलूस के रूप में थाने लाये जहा पुलिस दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। बाद में नगर परिषद के अमले ने दोनों दुकानदारों के घर की तलाशी ली जिसमे घर के फ्रीज व वाशिंग मशीन से मांस जब्त कर वैधानिक कार्यवाही की।
-फिर चली मुहिम
दो जगहों पर मांस भारी मात्रा में मांस मिलने के बाद सीएमओ मनोज शर्मा के निर्देश पर सहायक राजस्व निरीक्षक दौलत राम मकवाना ने अपनी टीम के साथ सब्जी मार्केट क्षेत्र के रफीक कुरेशी के यहाँ से बकरों सर जब्त किए साथ ही दो अन्य दुकानों से मछलियों के दो अलग अलग कार्टून जब्त कर कार्यवाही की।
पुलिस ने कासीम पिता मोहमद रियाज कुरेशी शास्त्री मार्ग, आफताफ पिता मोहम्मद ईकबाल कुरेशी, रफीक कुरैशी,शाहिद कुरेशी, चुन्नीलाल पडियार, धर्मेंद्र पिता प्यारेलाल बाथम के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है।
सीएमओ मनोज शर्मा ने बताया की प्रतिबंध के बावजूद अवेध रूप से बिक रहे मांस मछली विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही की गई है।जब्त माल को नष्ट करवाया गया है।

Author: MP Headlines



