धामनोद। नगर में किन्नरो की मनमानी पुर्वक अवैध वसूली से आमजन परेशान हैं। नगर में किन्नरो द्वारा कुछ दिन पुर्व एक परिवार के घर पर जाकर डरा धमका कर मनमाने रुप से मोटी रकम की मांग गईं थी, सम्मान जनक राशि किन्नरों को दी जाने पर भी किन्नरों द्वारा उस परिवार को डराया, धमकाया, अभद्र भाषा का उपयोग किया, कपड़े उतारने की धमकी दी एवं गाली – गलोच की गईं, जिस पर धामनोद चौकी पर पुलिस अधिकारीयों को किन्नरो की मौखिक सुचना दी गईं, चौकी पर पुलिस अधिकारियो द्वारा समझाइश देकर मामले को शांत किया गया, लेकिन उसके कुछ दिन बाद पुनः धामनोद नगर में किन्नरो द्वारा कई स्थानों पर अवैध वसूली की व अभद्र भाषा का उपयोग किया है।
परेशान ग्रामीणों ने 13 अप्रैल रविवार को धामनोद चौकी प्रभारी को ज्ञापन देकर बताया गया कि धामनोद नगर में इस तरह से अवैध वसूली को पूर्ण तरीके से रोका जाए, व धामनोद नगर में किन्नरों का आना पूर्ण रूप से वर्जित ( पूर्ण प्रतिबंध ) किया जाए । अगर भविष्य में धामनोद नगर में किन्नरों के कारण कुछ भी घटना घटित होती है, या धामनोद नगर की शांति भंग होती है तो उसकी समस्त जवाबदारी शासन – प्रशासन की रहेगी। एवं ज्ञापन की प्रति सैलाना थाना प्रभारी को भी दी गई। ज्ञापन के दौरान कई नगरवासी उपस्थित थे।

Author: MP Headlines



