MP Headlines

बड़ी खबर : सिंगोली में जैन मुनियों पर हमला करने वाले आरोपियों की पुलिस ने निकाली हेकड़ी, सरेआम आरोपियों का निकला गया जुलूस

नीमच।  जिले के कछाला गांव में हनुमान मंदिर में रुके जैन संतों के साथ बदमाशों द्वारा मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए। हालांकि इस मामले में प्रारंभिक जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा एवं क्षेत्रीय विधायक श्री ओम प्रकाश सकलेचा ने प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रशासन द्वारा 6 बदमाशों को राउंड अप कर लिया गया है।

बीती रात्रि में बालाजी मन्दिर के यहाँ हनुमानजी के जन्मोत्सव पर्व पर जैन मुनि संत के साथ सिंगोली के आसामाजिक तत्वों ने शराब के नशे में मारपीट की जहाँ पुलिस ने तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर संत मुनि को अस्पताल ले गये और उनका उपचार करवाया। अब वें खतरे से बाहर है। वही मारपीट करने वाले नायक और भुवाई समाज के आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई वही जैन समाज में इस घटना को लेकर नाराजगी है।  पुलिस की त्वरित कार्यवाही पुलिस ने रात्रि में 10 बजे कर दी और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जावद न्यायालय में पेश किया गया

त्वरित कार्रवाई हेतु पूर्व विधायक श्री सिसोदिया ने मुख्यमंत्री डॉ यादव सहित समस्त जनप्रतिनिधियों का आभार माना

मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि मंदिर में आश्रय ले रहे जैन संतों के साथ लूट के इरादे से बदमाशों ने बर्बरता पूर्वक मारपीट की। ऐसे बदमाशों को सजा मिलनी चाहिए। अहिंसा के प्रहरी संतों के साथ इस तरह की वारदात दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। आपने इस घटना की भर्त्सना करते हुए कहा कि नीमच जिला प्रशासन दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे। मैं त्वरित सक्रियता हेतु सभी जनप्रतिनिधियों का आभार मानता हूं।

कलेक्‍टर एवं एस.पी.ने सिंगोली में जैन संतो से भेट कर कुशलक्षेम पूछी, जैन समाज के प्रबुद्धजनों से की चर्चा

कलेक्‍टर ने कहा दोषियों के विरूद्ध सख्‍त कार्यवाही की जाएगी

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने सोमवार को सिंगोली पहुचकर स्‍नाथक भवन में जैन संतो से भेटकर, उनकी कुशलक्षेम पूछी। कलेक्‍टर एवं एस.पी. ने जैन स्‍नाथक भवन सिंगोली में जैन समाज के प्रबुद्धजनों से चर्चा कर, घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के विरूद्ध सख्‍त कार्यवाही करने का विश्‍वास दिलाया। कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने कहा, कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा। जैन समाज के प्रबुद्धजनों से चर्चा में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने कहा, कि जैन संत यदि किसी भी गांव में विश्राम करेंगे, तो उनकी सुरक्षा की जिम्‍मेदारी सरपंच, सचिव की रहेगी। जैन संतो के गांव में पहुचने पर सूचना पुलिस एवं प्रशासन को तत्‍काल देंगे।

कलेक्‍टर एवं एस.पी. ने तत्‍परतापूर्वक सिंगोली पहुचकर, जैन संतो से सोमवार को मुलाकात की तथा स्‍नाथक भवन में जैन से प्रबुद्धजनों से चर्चा की। इस मौके पर विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, जैन समाज के अध्‍यक्ष श्री प्रकाशचंद नागोरी, श्री अनिल नागोरी, न.प.अध्‍यक्ष श्री सुरेश जैन सहित बड़ी संख्‍या में जैन समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

सिंगोली में हुई घटना को लेकर कलेक्टर एसपी सहित जावद विधायक की समाजजनो के साथ बातचीत

कलेक्‍टर श्री चंद्रा एवं एसपी श्री जायसवाल ने डाक बंगला सिंगोली में कछाला के ग्रामीणों से भेटकर उनकी मांगे सुनी और उनसे मांग पत्र भी लिया। ग्रामीणो ने गांव में अतिक्रमण हटाने, गांव में गांव व्‍यक्ति को चौकीदार नियुक्‍त करने, घटना के जिम्‍मेदार लोगो के विरूद्ध कार्यवाही करने, गांव में चोरी की घटना को अंजाम देने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की।

ज्ञातव्‍य हो, कि रविवार की देर रात्रि में सिंगोली के समीपस्‍थ ग्राम कछाला के मंदिर पर विश्राम कर रहे जैन मुनियों के साथ कुछ लोगो द्वारा र्दुव्‍यवहार किया गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा त्‍वरित कार्यवाही कर, अपराध पंजीबद्ध कर, सभी आरोपियों को देर रात्रि में ही गिरफ्तार कर लिया गया है। कलेक्‍टर एवं एसपी ने भी सोमवार की सुबह सिंगोली पहुचकर जैन संतो से भेटकर घटना की जानकारी ली और कुशलक्षेम पूछी तथा जैन समाज के प्रबुद्धजनों से भी मुलाकात कर, चर्चा की और ज्ञापन प्राप्‍त किया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *