MP Headlines

श्री बागेश्वर धाम सरकार का 16 अप्रैल को रतलाम में प्रथम नगर आगमन

रतलाम।  डी. पी. ज्वेलर्स जो कि डी. पी. आभूषण लिमिटेड का उपक्रम है, समाज के प्रति अपने दायित्व को निभाते हुए निरंतर सामाजिक गतिविधियों में अपना योगदान देते रहते हैं। डी. पी. आभूषण लिमिटेड द्वारा आयोजित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में ही 16 अप्रैल को दिव्य आशीर्वचन का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत डी. पी. ज्वेलर्स के विशेष आग्रह पर अपने आशीर्वचन से सभी रतलमवासियों को तृप्त करने हेतु श्री बागेश्वर धाम सरकार रतलाम पधार रहे हैं।

डी. पी. ज्वेलर्स के श्री संतोष कटारिया ने बताया, रामचरितमानस और शिव पुराण के उपदेश के लिए प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के पीठाधीश श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी हिन्दू धर्म के प्रचारक हैं। अपने मधुर वचनों के लिए भक्तों में लोकप्रिय श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी (श्री बागेश्वर धाम सरकार) का रतलाम में यह पहला संबोधन है।

डी. पी. ज्वेलर्स के श्री अनिल कटारिया ने बताया, अपने नगर भ्रमण के दौरान प्रातः श्री बागेश्वर धाम सरकार डी. पी. ज्वेलर्स के निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे, इसी अवसर पर बागेश्वर धाम में प्रस्तावित कैंसर हॉस्पिटल प्रोजेक्ट के विषय में गणमान्य नागरिकों से चर्चा करेंगे। इसके बाद वे भक्तों के मध्य दिव्य आशीर्वचन दोपहर 1.30 बजे से बंजली चैराहा, दयाल वाटिका के पास स्थित ग्राउंड पर देंगे।

डी. पी. ज्वेलर्स के श्री विकास कटारिया के अनुसार, रतलाम के विश्वसनीय डी. पी. ज्वेलर्स द्वारा उनकी 85वी वर्षगांठ व जन्मभूमि रतलाम में दूसरे शोरूम के शुभारंभ के उपलक्ष में आयोजित उत्सवों की श्रृंखला में यह विशिष्ट आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य अपनी जन्मभूमि से मिले विश्वास हेतु रतलमवासियों को श्री बागेश्वर धाम सरकार के मुखारविंद से मिलने वाले आशीर्वाद का लाभ दिलवाना व रतलाम शहर को उनके पदकमलों से पावन करना है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *