सैलाना। सैलाना नगर के वार्ड नंबर 4 की राठौर परिवार की दो बहनें शीतल राठौर व सपना राठौर ने जो जैन धर्म के मर्म को समझ के अपने जीवन में उतारा और आगे जीवंत पर्यंत संयम मार्ग की ओर अग्रसर हुई। इन दोनों बहनों दीक्षार्थियों की दीक्षा शंखेश्वर पुरम में आचार्य महाराजसाहब की निश्रा में होंगी। सोमवार को इन बहनों का अपने घर की देहरी पूजन कर परिवार ने विदाई दी, और संयम पथ पर चलने के लिए आशीर्वाद दिया।
प्रातः घर की देहरी पूजन करके चल समारोह के रूप में सैलाना के जैन बड़े मन्दिर व छोटे मन्दिर जी के दर्शन वन्दन करके सुश्रावक श्री अभयकुमार अर्पित कुमार रांका के निवास स्थान पर पहुंचे, यहा सैलाना श्रीसंघ ने उनके उत्तम संयम जीवन के लिए कामना की। तत्पश्चात दोपहर दोनों दीक्षार्थी बहने नगर से विदाई लेते हुए अपने तीर्थ स्थल संखेश्वर पुरम की ओर रवाना हुए। यहां 19 अप्रैल को दीक्षा ग्रहण होगी।

Author: MP Headlines



