रतलाम। रतलाम में डीपी ज्वैलर्स के आग्रह पर पधारे श्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र जी शास्त्री महाराज ने बंजली स्थित दयाल वाटिका में हजारो भक्तों को संबोधित किया। वही भक्तों को रतलाम में कथा और दिव्य दरबार लगाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि रतलाम के लोग तैयार हो क्या तुम हमारा साथ दो, कौन-कौन भारत को हिंदू राष्ट्र देखना चाहता है, हम फिर से पदयात्रा पर निकल रहे हैं । दिल्ली से वृंदावन तक 140 किलोमीटर की पदयात्रा करने के लिए जा रहे हैं। केवल एक ही सपना है भारत हिंदू राष्ट्र हो जाए।
अगर हम तुम्हें 100 का नोट, 100 के नोट के चार टुकड़े करके देदे तो क्या एक टुकड़ा दुकान पर जाकर ₹25 में चलेगा, नहीं चलेगा, क्यों नहीं चलेगा नहीं चलेगा क्योंकि चारों एक नहीं है उसी प्रकार हिंदू अगर एक नहीं रहेगा तो वह भी कहीं पर नहीं चलेगा छुआछूत की करो विदाई हम सब हिंदू भाई भाई।
दूसरी बात सुनो हजारों लोग कहते हैं हिंदू क्या है हिंदू का मतलब है उदारता, हिंदू का मतलब है हिंदू का मतलब है सबको लेकर चलने वाली परंपरा, हिंदू का मतलब है जिससे ही सब कुछ प्रारंभ हुआ, हिंदू का मतलब है एक ऐसी विचारधारा जो पूरे विश्व को थर्ड वर्ल्ड वार से बचाएगा हम एक बात पुरे दावे से कहते हैं कि पुरे विश्व में स्वप्न में भी कहीं पर भी विश्व युद्ध का परिणाम नहीं निकल करके आएगा। क्योंकि हिंदू कभी भी हिंसा नहीं चाहता, हिंदू हमेशा अहिंसावादी होता है । हिंदुत्व का मतलब है सनातन, सनातन का मतलब है जो आदि से है और अंत तक रहेगा।
हम लोग अपनी शक्तियों को भूल गए, संस्कारों को भूल गए, बच्चों को अंग्रेजी पढ़ा रहे, बहुत अच्छी बात है, हमारी प्रार्थना है हिंदुओं से आप अपने बच्चों को डीएम बनाओ, आईपीएस बनाओ, डॉक्टर बनाओ, मिनिस्टर बनाओ लेकिन एक प्रार्थना हमारी है समर्पित भाव का कट्टर हिंदू जरूर बनाए, अगर आप अपने बच्चों को सनातनी नहीं बना पाए तो इंसानियत उसके अंदर नहीं रहेगी।आजकल बच्चों के संस्कार बड़े बिगड़ रहे, इसका कारण क्या है, माता-पिता के खुद बिगड़ रहे माता-पिता की बच्चों को पढ़ेंगे पर भैया पुराने समय में हम लोग पड़े जरूर कम थे लेकिन कपड़े पूरे पहनते थे, वही अमीर माना जाता है।
दूसरी बात मुसलमान को कुरान का ज्ञान, ईसाइयों को बाइबल का ज्ञान है, लेकिन हम हिंदुओं को न गीता का ज्ञान है ना पुराण का ज्ञान है। मुसलमान सब कुछ छोड़ देंगे, ईसाई सब कुछ छोड़ देंगे पर चर्च जाना नहीं छोड़ेंगे, और हम लोग मंदिर भी छोड़ रहे हैं, तिलक लगाना भी छोड़ रहे है, हिंदू अपनी संस्कृति भी छोड़ रहा है।
रतलाम अध्यात्म की भूमि है यहां धार्मिकता बहुत प्रचुर मात्रा में है। और हम डीपी ज्वेलर्स के पूरे परिवार को और जी को उनकी माता जी को उनके पूरे परिवार को धन्यवाद दे रहे हैं आप लोग भी आयोजन के लिए उनको ताली बजा करके धन्यवाद दो, पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर महोदय उनको भी हम धन्यवाद दे रहे हैं कि उन्होंने बहुत सुंदर व सुबह से व्यवस्थित ढंग से इस कार्यक्रम को संपन्न करवाय और सामूहिक अर्जी हम लगाएंगे अच्छा कौन-कौन भारत हिंदू राष्ट्र चाहता है जो तुम्हारी बालाजी के चरणों में अर्जी हम लगा देंगे।
पत्रकार वार्ता में श्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र जी शास्त्री ने कहा कि हिंदू एक हो जाए हिंदू को जगाने के लिए हम फिर से अक्टूबर नवंबर के महीने में दिल्ली से वृंदावन तक पद यात्रा कर रहे हैं। मुर्शिदाबाद की हिंसा प्रायोजित हिंसा है। कहीं ना कहीं वहां की सरकार का हाथ है। एक प्रकार से हिंदुओं के खिलाफ मूव लांचिंग की जा रही है, हिंदुओं को डराने के लिए। अगर हिंदू डर जाएगा तो भारत से भी इसी प्रकार भागना पड़ेगा इसलिए हम जगह-जगह जाकर के हिंदुओं को जगाने का काम करने से दिक्कत नहीं है। रतलाम के हरे रंग के बारे में जानकारी तो है पर हमें रंगों से कोई दिक्कत नहीं है पर कायदे में रहे तो फायदे में रहेंगे। हमें रतलाम के हरे रंग के बारे में जानकारी तो है हमें रंगों से कोई दिक्कत नहीं कायदे में रहे तो फायदे में रहेंगे। अगर भारत को पाकिस्तान बनाने की कोशिश की तो टकड़ी और काठड़ी दोनों बांध दी जाएगी। निश्चित रूप से नीमच में जो जैन परंपरा की जो तापी परंपरा है तपस्वी परंपरा है उसे परंपरा के संतों के ऊपर जिन्होंने भी पत्थर फेक हैं यह देश का दुर्भाग्य है कि संतों के ऊपर पत्थर फेक जा रहे हैं। बल्कि पत्थर अगर फेंकना ही है तो देशद्रोहियों के ऊपर पत्थर फेंकना चाहिए। वर्तमान में धार्मिक यात्राओं पर इसलिए पत्थराव हो रहा है, हिंदुओं को, सनातनियों को डराने की तैयारी की जा रही है। लेकिन यह भूल गए हैं जब तक इस देश में बागेश्वर बाबा है। हिंदू डरेगा नहीं, हिंदू बिगड़ेगा नहीं, हिंदू भागेगा नहीं, हिंदू राष्ट्र बनकर के रहेगा, हमें कागजों पर हिंदू राष्ट्र नहीं चाहिए। हिंदुओं के दिलों पर हिंदू राष्ट्र चाहिए और इस देश में रहने वाला प्रत्येक नागरिक हिंदू है मुसलमान भी हिंदू है अंतर इतना है वह कन्वर्टेड हिंदू है। कैंसर हॉस्पिटल की तैयारी में हम जुड़े हैं और माननीय प्रधानमंत्री जी ने इसका शिलान्यास 23 तारीख को कर दिया है तो ढाई वर्ष के अंतर्गत 100 बेड का फर्स्ट फेस का कार्य संपन्न करवाया जाएगा। क्योंकि हम ना नेता हैं नहीं हम बिजनेस मैंन है अपनी कथाओं से जो हमें दक्षिण मिलती है उसी को वहां पर काम में रेट खरीदने में, सीमेंट खरीदने में, लोहा खरीदने में लगा रहे है। हम इस देश में चाहते हैं हर मंदिर में अस्पताल हो ।

Author: MP Headlines



