प्रदेश कांग्रेस महासचिव हर्ष विजय गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है और तानाशाही ताकते दबे कदमों से लोकतंत्र को खत्म करने का षड्यंत्र कर रही है।
रतलाम।/सैलाना। सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी और अन्य नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा वर्षों पुराने प्रकरण के आधार पर बिना सक्षम प्रमाण के प्रकरण दर्ज करने के खिलाफ कांग्रेस ने आयकर कार्यालय के सामने जंगी प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर अंबेडकर सर्किल पर नारेबाजी करने के बाद आयकर कार्यालय रतलाम में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। आयकर के जॉइंट कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव की अनुपस्थिति में अधिकारी मोनीष सिंह ने ज्ञापन लिया।
ज्ञापन का वचन शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने किया और प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व जिलाअध्यक्ष तथा पूर्व विधायक प्रदेश महासचिव हर्षविजय गहलोत ने किया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए और आयकर कार्यालय पर एक घंटे तक जमकर नारेबाजी की गई। नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद नरेंद्र मोदी की तानाशाही नहीं चलेगी आदि नारों के साथ आयकर कार्यालय गूंज उठा। कार्यकर्ता को संबोधित करते हुऐ प्रदेश कांग्रेस महासचिव हर्ष विजय गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है और तानाशाही ताकते दबे कदमों से लोकतंत्र को खत्म करने का षड्यंत्र कर रही है। जिसके लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता को हर कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना होगा।

शहर अध्यक्ष महेन्द्र कटारिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी राजनीतिक दुश्मनी और प्रतिशोध की भावना से काम कर रहे हैं और उनकी हर दुर्भावनापूर्ण कारवाई का जमकर विरोध किया जाएगा। ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति से अनुरोध किया गया कि वह केंद्र सरकार से पूछे कि बिना किसी शिकायत के वर्षों पुराने प्रकरण पर ईडी ने बिना किसी प्रमाण के सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी पर प्रकरण किस आधार पर दर्ज किया। राजनीतिक प्रतिद्वंता के चलते लोकतंत्र को कुचलने और विरोधियों पर झूठे प्रकरण दर्ज करने के खिलाफ आप शासन से जवाब तलब करें।
इस अवसर पर पूर्व विधायक पारस सकलेचा, नगर निगम रतलाम में नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, सैलाना ब्लॉक कांग्रेस अध्य्क्ष जगदीश पाटीदार, , सतीश पुरोहित, जावरा विधानसभा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष ग्रामीण दिनेश शर्मा, कोमल धुर्वे, मयंक जाट, कुसुम चाहर, सलीम मोहम्मद बागवान, रजनीकांत व्यास, विनोद मिश्रा मामा, राकेश झालानी, जायेब आरिफ, फैयाज मंसूरी, शैलेंद्र सिंह अठाना, बसंत पंड्या, राजनाथ यादव, नासिर कुरैशी, हितेश पेमाल, सोहेल काजी, गणेश यादव, कमरुद्दीन कछवाय, रामचंद्र धाकड़, राधा प्रजापति, आरिफा कछवाय, शाकिर खान, इकरार चौधरी, पप्पू राठौर, संजय बरमेचा, पीयूष बाफना, मनोज खोईवाल, जितेंद्र पडियार मिर्ची, सोनू व्यास, युसूफ शाह, राजकुमार जैन, नीलू अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author: MP Headlines



