सैलाना। थांदला के नंदन दीक्षार्थी भाई ललितजी भंसाली की जयकारा यात्रा के साथ जैन श्री संघों ने बहुमान किया। धर्म नगरी सैलाना में थांदला के नंदन दीक्षार्थी भाई ललित जी भंसाली व धर्म सहायिका संध्या भंसाली के साथ आगमन हुआ। यहां स्थानीय राजवाड़ा चौक से सकल जैन संघ के श्रावक श्राविकाएं भगवान महावीर के जयकारों के साथ अणु आराधना भवन पहुंचे।

इस अवसर पर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की और से संघ अध्यक्ष राजेश सियार,कांतिलाल संघवी, करुण संघवी, ओम प्रकाश पितलिया, श्री सुधर्म श्रावक संघ की और से संघ अध्यक्ष विजय डोसी, विमल मांडोत एवं पदाधिकारियों ने दीक्षार्थी भाई ललित जी भंसाली का बहुमान किया। इस अवसर पर श्राविका मंडल तथा मोगरा परिवार की और से भी बहुमान किया गया। बहुमान के प्रत्युत्तर में दीक्षार्थी भाई दिलीप जी भंसाली ने संयम एवं मोक्ष को लेकर प्रभावशाली विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन पीयूष जैन ने किया। इस बहुमान समारोह में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाएं मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि दीक्षार्थी भाई ललितजी भंसाली आगामी 30 अप्रैल को धर्मदास गण नायक, प्रवर्तक, आगम विसारद पूज्य श्री जिनेन्द्र मुनिजी की पावन निश्रा में धर्म नगरी थांदला में जैन भगवती दीक्षा ग्रहण करेंगे।

Author: MP Headlines



