“अपनो के लिए” अभियान के तहत….
उपज लेकर आये वाहनों पर रेडियम नहीं तो मंडी प्रशासन ने लगाये
सैलाना। एसडीएम मनीष जैन द्वारा शुरू किया गया अभियान “अपनों के लिए” अंतर्गत गुरुवार को भी मंडी प्रांगण में अपनी फसल बेचने आये किसानों के वाहनों पर एसडीओपी नीलम बघेल व मंडी सचिव आर वसुनिया ने रेडियम स्टिकर लगाए गए।
ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के पीछे रेडियम नहीं होने से हाल ही में एक हादसा हुआ था। इसमें एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद एसडीएम मनीष जैन ने सख्त निर्देश दिए। मंडी सचिव और सैलाना पुलिस को कहा कि जिन वाहनों पर लाइट या रेडियम नहीं है, उन पर तुरंत रेडियम लगवाया जाए।

बुधवार को एसडीएम मनीष जैन ने इस अभियान की शुरुआत की थी। गुरुवार को एसडीओपी नीलम बघेल ने किसानों को रात में वाहन चलाने के नियम समझाए। सावधानियों की जानकारी दी। बघेल ने कहा कि क्षेत्र में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। कई परिवार उजड़ रहे हैं। वाहन धीरे चलाएं। ओवरलोडिंग से बचें।
इस मौके पर कृषि उपज मंडी के लेखापाल जीवनलाल निनामा, जितेंद्र डाबी, रामलाल गोहरी, मंजुला शुक्ला, महेश अवश्या, रामलाल राठौड़ मौजूद रहे।

Author: MP Headlines



